लोहाघाट। होली के दौरान प्रेम नगर पाटन से अपने दो बच्चों के साथ लाखों रुपए के सोने के जेवर और नगदी लेकर रहस्यमय ढंग से फरार हुई 28 वर्षीय महिला, व उसके 20 वर्षीय प्रेमी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। इस बरामदगी में लोहाघाट थाने से गई पुलिस टीम की उल्लेखनीय भूमिका के कारण पुलिस तथा महिला के परिजन ऐसे स्थान से सकुशल वापस, आए हैं, जहां का सामाजिक परिवेश बेहद खतरनाक था। महिला व बच्चों की बरामदगी से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है वहीं इस प्रकार के घटनाक्रम से लोगों के होश उड़ गए हैं कि किस प्रकार पहाड़ की एक सीधी-सादी महिला इंस्टाग्राम के चक्कर में लोहाघाट से हजारों किमी दूर मध्य प्रदेश के ऐसे क्षेत्र में पहुंच गई जहां से बच कर वापस आना मुश्किल माना जाता है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सार्वजनिक तौर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
सीओ बीसी पंत ने बताया कि 5 मार्च को महिला की गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा एसओजी की टीमों को सक्रिय कर दिया गया था। महिला के फोन नंबर सर्विलांस में लगाने के बाद उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश के दस्यु प्रभावित क्षेत्र रहे मुरैना मै मिली। इसके तत्काल बाद लोहाघाट से महिला एसआई सुष्मिता राणा के नेतृत्व में कां गुलाम जिलानी व कां गिरिश भटट, परिजनों के साथ लोहाघाट से रवाना हुए थे। मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में गुमशुदा महिला को उसके प्रेमी व बच्चों के साथ बरामद कर लिया गया।
अभी तक इनसे 14 तोला सोना तथा नाक की फूली बरामद हुई है। पुलिस टीम ने 20 वर्षीय मनोज गुर्जर पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम जिगनी को भी गिरफ्तार कर लोहाघाट लाया गया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 365/380/411 के तहत मामला दर्ज कर दोनों बच्चों को उसके बूढ़े दादा दादी के सुपुर्द कर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मनोज के आगरा में रहने वाले फूफा कोमल की भी भूमिका संदिग्ध रहने के कारण वह पुलिस के लिए वंचित है। समाचार लिखने तक पुलिस अभियुक्त को न्यायालय में ले जाने की तैयारी कर रही है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!