लोहाघाट। विद्युत विभाग द्वारा नगर मैं समय से बिजली बिल जारी न किए जाने के विरोध में आज नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नागरिकों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया| चेयरमैन वर्मा का कहना था कि विगत तीन-चार माह से बिजली बिलों का वितरण न होने से उपभोक्ताओं में वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है| समय से बिजली बिलों की अदायगी न किए जाने से विभाग बिजली का कनेक्शन काट देता है, तथा इससे स्वयं विभाग को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है |नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बिल जारी नहीं किए तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा| आंदोलन में शामिल कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिजली बिल बनाने का पूरे उत्तराखंड का ठेका एक भाजपा नेता ने अपने करीबी को दिलाया है जिससे उसकी मनमानी चल रही है।
उधर उपखंड अधिकारी विकास भारती का कहना है, कि जिले में लोहाघाट ,चंपावत एवं टनकपुर तीनों नगरी क्षेत्रों में बिल बनाने का वह वितरण का कार्य टीडीएस कंपनी को दिया गया है |नगरी क्षेत्रों से बिल न मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही है |बिल जारी न होने से विभागीय कर्मी प्रतिमाह के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों को पूरा करने में असमर्थ हो गए हैं| उधर लोगों का कहना है कि, उक्त कंपनी से अनुबंध समाप्त कर पहले की तरह उपनल के कर्मियों को नियुक्त किया जाए| उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में टीडीएस कंपनी को शीघ्र बिल जारी करने का निर्देश दिया गया है।

