उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में 12 दिवसीय “उद्यमिता विकास कार्यक्रम” (EDP )का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।
महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र छात्राओं, पूर्व -छात्र छात्राओं, निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, होटल प्रबंधन संस्थानों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं दूरस्थ शिक्षा केंन्द्रों में अध्यनरत छात्रों एवं अपना नवीन उद्यम शुरू करने अथवा पारिवारिक व्यवसाय में विस्तार लाने हेतु रुचि रखने वाले 18 से 45 वर्ष के स्थानीय युवाओं, महिलाओं व व्यवसाइयों में उद्यमिता विकास हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है ।
महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल प्रो. अनीता जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत व्यवसाय के पंजीकरण ,फंड की प्राप्ति, इनक्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यवसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन, हितधारकों का सहयोग आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय उद्यमिता केंद्र के मेंटर डॉ. किरन कुमार पंत के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास से जुड़े विभिन्न आयामों जैसे कर राहत सब्सिडी सरकारी योजनाएँ एवं नीतियां , सार्वजनिक वितरण प्रणाली/विपणन आदि के विषय में उद्यमिता विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को युवाओं हेतु अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा की यह छात्र छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं के बिज़नेस आइडियाज को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होने वाला है ।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड , स्थाई निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र ,बैंक खाता विवरण की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु दिए गए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है:
https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!