
लोहाघाट।स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में जी 20 के उपलक्ष्य में संस्कृत विभाग द्वारा एक गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय- विश्व सभ्यता को संस्कृत वांग्मय की देन रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि संस्कृत विश्व की सर्वाधिक समृद्ध भाषाओं में से एक है। और आज भारत संस्कृत के ही ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम् की मूल भावना के साथ जी 20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश शक्टा ने कहा कि संस्कृत का ज्ञान सभी के लिए उपयोगी है, समाज और विश्व में बढ़ता वैमनस्य संस्कृत के द्वारा ही दूर हो सकता है। संस्कृत विभाग के प्राध्यापक श्री भूप सिंह धामी ने संस्कृत के वैश्विक प्रभाव को दर्शाया। कार्यक्रम में छात्र अमित, प्रिया, प्रियंका, चांदनी आदि ने विचार प्रस्तुत किये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर पूजा बिष्ट, द्वितीय स्थान पर अक्षिता एवं महिमा व तृतीय स्थान पर प्रियांशी ढेक एवं बबीता रावत रहे।
कार्यक्रम का संचालन असि.प्रो. श्रीमती अनीता टम्टा ने किया। इस अवसर पर डॉ रितु मित्तल, डॉ अनीता सिंह, डॉ नीरज काण्डपाल, डॉ वन्दना चन्द, श्री दिनेश राम, सहित 40 विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।