
लोहाघाट । अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में विगत पांच दिनों से यहां संचालित किए जा रहे विभिन्न रोगों के निशुल्क चिकित्सा शिविर के प्रथम चरण का समापन हो गया है । 2 से 7 अप्रैल तक चले इस शिविर में 2536 रोगियों का उपचार एवं ऑपरेशन किए गए । चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद जी महाराज ने बताया कि इस दौरान 1112 नेत्र रोगियों की वाह्य चिकित्सा एवं 363 लोगों के आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया। नेत्र रोगियों का उपचार एवं ऑपरेशन डॉ सौरभ सान्याल, डॉ रूद्र प्रसाद घोष, डॉ चंदन वारी एवं डॉ पंकज की टीम द्वारा किया गया । इसी प्रकार ईएनटी सर्जन डॉ देवव्रत हालदार द्वारा 380 रोगियों का उपचार किया। एमडी डॉ जयंत नाथ मंडल द्वारा 414 रोगियों, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सचिता द्वारा 257 महिलाओं का उपचार तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल गोस्वामी एवं डॉ सुचंदा बंदोपाध्याय द्वारा 10 कैंसर रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। यहां पहली बार कैंसर रोगियों के लिए शिविर लगाया गया था। शिविर का समापन करते हुए स्वामी एक देवानंद ने कोलकाता से आए सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिन लोगों की नेत्र ज्योति क्षीण पड़ गई थी, ऑपरेशन के बाद अब वह सब कुछ देखने लगे हैं। नेत्र विशेषज्ञों ने आंखों की सुरक्षा के उपाय भी बताए। नेत्र आपरेशन में उच्च कोटि के लेंसों का प्रयोग किया गया था। स्वामी जी ने कहा कि निकट भविष्य में और निशुल्क इसी प्रकार के चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला आगे बढ़ाई जाएगी।