राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संस्कृत पुरुष स्व.डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच देहरादून द्वारा 75वीं जयंती पर आनलाईन अखिल भारतीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महर्षि वाल्मीकि रामायण श्लोक उच्चारण, संस्कृत देशभक्ति गीत एवं संस्कृत नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 से 14, 15 से 25, 25 से 50तथा 50से ऊपर के आयुवर्ग में हुआ। चम्पावत के उदयन इण्टरनेशनल स्कूल की पाँचवीं की छात्रा संस्कृति ने संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उक्त छात्रा के पिता एवं नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान संयोजक व राइका.सिप्टी के संस्कृत प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने भी टाॅप 10 वरीयता क्रम में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 165 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त विजेताओं को मुंबई की प्रसिद्ध समाजसेविका हरिप्रिया तुरखिया ने स्मृति चिह्न तथा समिति के संरक्षक पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, अध्यक्ष केदार सिंह रौतेला, सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार, पूर्व सचिव चंद्र सिंह व राष्ट्रीय संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने डाकसेवा द्वारा प्रमाण पत्र प्रेषित किया। उक्त विजेताओं की उपलब्धि पर सचिव उत्तराखंड संस्कृत अकादमी डॉ. वाजश्रवा आर्य, प्राचार्य डॉ. विनय विद्यालंकार, प्रो.डाॅ.मुकेश कुमार, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पद्माकर मिश्र, डॉ विजय कुमार त्यागी, डॉ सुशील कुमार त्यागी, डॉ संजय कुमार त्यागी, डॉ जगदम्बा प्रसाद चमोली, डॉ. मनुश्रवा आर्य, आचार्य योगेश शर्मा, आचार्य हेमंत तिवारी, दिवसपति, आलोकपति, संतोषी, एकता, उन्नति व कविता मैठाणी, प्रधानाचार्य उमापति जोशी व हरीश भट्ट आदि संस्कृत प्रेमियों के साथ ही सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट बीईओ राधेश्याम खर्कवाल तथा प्रधानाचार्य रजिथा रजनीश नायर व विपिन पांडेय ने दोनों विजेताओं हेतु शुभकामनाओं सहित उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ कीं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!