लोहाघाट। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के सभी बच्चों का अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय के डाक्टरों के दल ने स्वामी आत्म प्रकाशानंद जी के नेतृत्व में बच्चों की आंखों एवं दांतो का परीक्षण किया। जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई हैं चिकित्सालय की ओर से उन्हें मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे। चिकित्सा दल में डाक्टर अनुज सिंह राणा, डा लोकेश जोशी, डा अनिल मलिक शामिल थे। प्राचार्य रामकिशोर मिश्रा ने स्वामी जी एवं चिकित्सा दल का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।