चंपावत। जिले में लंबे समय से रिक्त नायब तहसीलदारों के पदों पर शासन स्तर से नियुक्तियां कर दी गई है। इस बीच लोहाघाट तहसील में राजीव कान्त, चंपावत तहसील में शैलेंद्र जोशी एवं टनकपुर में आशीष सिंह गुसाईं ने नायब तहसीलदार के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस प्रकार जिले की सभी तहसीलों में नायब तहसीलदारों के रिक्त पद भर गए हैं। किंतु तहसीलदारों में अभी पाटी तहसील को छोड़कर शेष में प्रभारी व्यवस्था चल रही है। लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के पास चंपावत के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार भी है। लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट, एसडीएम सदर सौरव असवाल, टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने नवनियुक्त युवा नायब तहसीलदारों को उनके विभागीय एवं सामाजिक दायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि शासन के कार्यक्रमों को दुरांचलो के लोगों तक कितनी जल्दी पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करने के साथ आम लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं देते हैं।