चंपावत/लोहाघाट। कारगिल युद्ध के रजत जयंती के अवसर पर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर उनके शौर्य व पराक्रम को याद किया गया। जिला सैनिक कल्याण परिसर में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडीएम हेमंत वर्मा ने अमर ज्योति में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प चक्र अर्पित किए। जिलाधिकारी ने कहा आजादी के बाद यह ऐसा युद्ध था जिसमें हमारे जाबांज सानिको ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों का दृढ़ता से मुकाबला कर दुश्मन के सारे मंसूबे ध्वस्त कर भारत के गौरवशाली इतिहास में नया पृष्ठ जोड़ दिया।
ऑफिसर कमांडिंग 509 राकेश पाठक ने सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला तथा कारगिल दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा शहीदों की वीरता हम सब को देश की आन बान और शान के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती रहेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह समेत जिलाधिकारी पाण्डे आदि ने कारगिल युद्ध में घायल नायक दान सिंह मेहता समेत वीरांगनाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। राजेन्द्र गहतोड़ी के संचालन में हुए समारोह में स्कूली बच्चों की कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस अवसर पर कर्नल बीडी जोशी, कर्नल राकेश पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल भगवती सिंह राठौर के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस तथा जीजीआईसी के बच्चे आदि उपस्थित रहे।
इधर लोहाघाट में शहीद स्मारक में दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अपने वीरता अलंकरणों से लैस पूर्व फौजियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सैनिक विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर जिला पूर्व सैनिक लीग के कैप्टन आर एस देव की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम में कैप्टन एन के पुनेठा ने कारगिल युद्ध के स्मरण सुनाए। इस अवसर पर वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया। विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग दिया गया।