नगर पालिका परिषद चम्पावत में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को धूपबत्ती अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का एवं 20 महिलाओं को मशरुम उत्पादन का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.उद्घाटन आर सेटी के सभागार में किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अधीशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा , सिटी मैनेजर महेश चौहान नगर पालिका परिषद चम्पावत के द्वारा 22-07-2024 को किया गया था।इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीय सुधार हो सके। इस योजना का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों हेतु आवश्यक सेवाओं से लैस आश्रय प्रदान करना भी होगा। योजना शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी उभरते बाजार के अवसरों तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त जगह, संस्थागत ऋण, और सामाजिक सुरक्षा और कौशल के साथ इसे सुविधाजनक बनाने से भी संबंधित है।