लोहाघाट । जीआईसी बापरू में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गौतम की अध्यक्षता तथा प्रकाश चंद्र उपाध्याय के संचालन में यूथ एंड ईको क्लब की ओर से नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रेरित किया गया। यूथ एवं इको क्लब द्वारा गठित एंटी ड्रग सेल के नोडल प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वारा छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और जीवन भर नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। विद्यार्थियों की चित्रकला, स्लोगन, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों द्वारा जीवन पर्यन्त नशा न करने का संकल्प लेने के साथ ही अपने आस पास किसी को भी नशा करने देने की प्रतिज्ञा की और स्वयंसेवक के रूप में जन जागरूकता अभियान चलाने का बीड़ा उठाया।
चित्रकला में कविता प्रथम, भुवन बिष्ट द्वितीय तथा कल्पना तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में गायत्री प्रथम, कृष जोशी द्वितीय, दीपांशु तृतीय तथा ऋषभ राज ने स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रुप में प्रकाश चन्द्र जोशी,चित्रा खर्कवाल, वंदना उप्रेती, आर्येंद्र कुमार, कविता जोशी द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम में नरेंद्र राम टम्टा, कृष्ण चंद्र खर्कवाल, कृष्ण चंद्र जोशी आदि सम्मिलित थे।