लोहाघाट में दिनांक 7 मार्च 2025 को सांसद अजय टम्टा जी के प्रवास के दौरान आत्मीय मुलाक़ात की और लधियाघाटी के विकास के कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा की और ज्ञापन दिया जिसमें अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौड़ा मेहता में पूर्ण शिक्षकों की नियुक्ति और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का मुद्दा अहम रहा है। जिसमें पूर्व संगठन मंत्री ABVP दीपक कुल्याल जी रहे। जिसमें मंडल अध्यक्ष रीठा साहब जगदीश बोहरा ने कहा कि लधियाघाटी के हर एक उस मुद्दे को सरकार तक पहुँचाने का जो विकास के कार्य में बाधा डालती है।