चंपावत राज भवन देहरादून में आयोजित तीन दिन बसंत उत्सव में हुई राज्य स्तरीय पुष्प प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मॉडल जिले के फूलों ने राज भवन को अपनी खुशबू से मौका दिया इस प्रदर्शनी में दो तन पांडे के नेतृत्व में चार उद्यान कर्मियों के अलावा 15 खुशबू उत्पादक शामिल हुए थे प्रदर्शनी में फूलों की कर नेशन एवं लिलियम स्टम जंगली जैविक सहित मैं जहां प्रथम स्थान मिला वहीं विलियम हुआ में ड्यूटी एवं वाइल्ड हनी में तीर्थ स्थान प्राप्त किया है।
राज्यपाल ने कारनेशन एवं लिलियम में राजीव कुमार स्टम में आशुतोष सिंह घनश्याम जोशी को लिलियम में ड्यूटी स्थान वाइल्ड ऑर्गेनिक हनी में हरी जोशी को पहले वह तीसरा स्थान मिला जिन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया चंपावत जैसे छोटे से जिले में उद्यान विभाग द्वारा पुष्प उत्पादन में उल्लेखनीय कार्य किया गया है उत्तर प्रदर्शनी में वीडियो प्रदीप पचोली सुरेश बिष्ट घनश्याम जोशी शामिल थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्यान मंत्री गणेश जोशी सीएम के अपर सचिव पांडे जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा क्षेत्रीय विधायक कुशाल सिंह अधिकारी डो संजय कुमार आज तमाम लोगों ने जिले को मिले उल्लेखनीय स्थान के लिए दसो तथा उनकी टीम को बधाई दिया है।
