लोहाघाट। रायकोट कुँवर जिला पंचायत क्ष्रेत्र की नेपाल सीमा से लगी तीन ग्राम पंचायत निडिल, विविल, खाइकोट में पहली बार खनिज न्यास फाउंडेशन के अंर्तगत चयन होने के बाद 100 स्थानों में सोलर लाइट की स्थापना हो चुकी है।
जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक ने बताया कि बॉर्डर से जुड़ी तीन पंचायतों में सुरक्षा और जंगली जानवरों से बचाव के लिए सोलर लाइट की आवश्यकता थी उनके द्वारा बॉर्डर के नजदीक गाँवों मे सोलर लाइट की मांग रखी गई थी जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी और परियोजना अधिकारी उरेडा चाँदनी बंसल के सहयोग से स्वीकृति मिली और अब सोलर लाइट की स्थापना हो चुकी हैं।