लोहाघाट। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आत्मा परियोजना के तहत झालाकुडी गांव में किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रभारी अधिकारी डां दीपाली तिवारी के नेतृत्व में किसानों को सब्जी उत्पादन के तौर तरीकों की वैज्ञानिक जानकारी दी तथा मृदा के शौर्यकरण करने से भूमि में हानिकारक जीवाणु को समाप्त करने के उपाय बताएं। प्रभारी अधिकारी के साथ डॉ सचिन पंत, कार्यक्रम सहायक फकीर चंद ने कृषिकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उन्हें निशुल्क फ्रेंच वीन, मडुवा तथा सब्जी बीजों के मिनी किट भी किसानों को उपलब्ध कराए।