लोहाघाट। खरही गाँव मे चल रही श्रीकृष्ण लीला की घूम मची हुई हैं । कंस के अत्याचार लगातार जारी है ।उसके द्वारा भगवान कृष्ण व बलराम का वध करने की योजना बनाई गई । किन्तु युद्ध मे महाबली दोनों निसाचर भगवान कृष्ण के हाथों मारे गए ।इसके बाद सभी ग्वाल बाल एवं भगवान कृष्ण व बलराम यमुना नदी में जलकीड़ा करने गये । नदी में पहले से ही कालिया नाग ने अपने उपस्थित से नदी का जल जहरीला बना दिया था । जिसको पीने से सभी ग्वालबाल व गईया मूर्क्षित हो गयी । भगवान ने सभी की बेहोशी दूर कर दी । कालिया बैग ने यमुना नदी छोड़ दी । तथा मंच में भगवान कृष्ण द्वारा अपने ग्वाल वालो एवं गोपियो के साथ लीलाएँ करनी शुरू कर दी । कृष्ण का अभिनय अनुज शर्मा, बलराम का अंकित जोशी, पलम्बासूर का अंकित बोहरा , धेनुकासुर का सचिन बोहरा, यशोदा का सचिन शर्मा , ने शानदार व जानदार अभिनय किया एसववसर पर लीला देखने बालातड़ी,भिंगराड़ा,गड्यूड़ा,चल्थियां,एवं सैकड़ो की सँख्या में दर्शक पहुँचे व पात्रों एवं कमेटी का उत्साहवर्धन किया ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *