चंपावत। पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में आज का दिन एक ऐतिहासिक तिथि के रूप में मनाया गया। जो कि 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेनाओं के साथ लड़ कर विजय हासिल की थी। तभी से इस 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एसएसबी ने यह दिवस विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, वृहद वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा, सप्ताह भर के कार्यक्रमों से मनाया गया है।
आज इस कारगिल दिवस के उपलक्ष में इस सप्ताह का अंतिम दिन समापन दिवस के रूप में पंचेश्वर से लेकर ढुलीगाड़ तक 18 सीमा चौकियों की कार्य क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इसी सिलसिले में वाहिनी के उप कमांडेंट नितिन कुमार ने तरकुली ग्राम पंचायत के साथ वृद्ध वृक्षारोपण किया, सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने पंचेश्वर में जवानों के साथ वृक्षारोपण किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज विविल के प्रांगण में एसएसबी जवानों और प्रत्येक छात्र छात्राओं ने अपने परिवार में अपने नाम में एक वृक्ष लगाया।
पंचम वाहिनी के प्रचार शाखा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में पंचम वाहिनी द्वारा जीवन संरक्षण के लिए पर्यावरण की जरूरत के उद्देश्य पर जुलाई माह में लगभग 8000 वृक्ष रोपण किया गया। अंत में कारगिल दिवस की शुभ अवसर पर सभी ग्रामीण तथा छात्रों से निवेदन किया कि हरा भरा भारत, स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प के साथ वृक्षारोपण करें।