चम्पावत। थाना लोहाघाट पुलिस एवं एसओजी की टीम ने लोहाघाट में हुई स्कूटी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया है। स्कूटी चोर लोहाघाट का ही निकला। उसने चुराई गई स्कूटी को श्यामलाताल निवासी एक युवक को बेच दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली हैं। स्कूटी चुराने वाला पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इन दिनों वह जमानत पर चल रहा था।मालूम हो कि पिछले दिनों चोरों ने लोहाघाट नगर से दो स्कूटी चोरी कर ली थीं। इसको लेकर नगर के लोगों में खासा रोष था। उन्होंने सोमवार को पुलिस के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन भी किया। इसके चलते पुलिस पर घटनाओं के खुलासे को लेकर खासा दबाव था। एसपी देवेंद्र पींचा ने चोरी गई स्कूटियों को बरामद करने के लिए टीमें गठित करते हुए मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। पुलिस टीमें लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थीं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने श्यामलाताल मोड़ चम्पावत- टनकपुर मार्ग पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त सागर मेहता पुत्र स्व. प्रकाश सिंह मेहता निवासी कलीगांव थाना लोहाघाट उम्र 22 वर्ष को स्कूटी नंबर UK03/6140 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सागर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने लोहाघाट शीतला मंदिर एवं बंजरंग बली वार्ड से दो स्कूटी 17 जुलाई व 21 जुलाई की रात्रि में चोरी की थीं। एक स्कूटी उसने अपने दोस्त हिमालय हनैरी पुत्र हुकुम राम हनैरी निवासी श्यामलाताल को 3000 रुपए में बेच दी है। सागर मेहता की निशादेही पर अभियुक्त हिमालय हनैरी को ग्राम श्यामलाताल से गिरफ्तार कर स्कूटी नंबर UK04Q/8366 निंगाली रोड से बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सागर मेहता थाना सदर जिला हिसार हरियाणा से चोरी के मामले में पकड़ा गया था, जो 1 वर्ष 6 माह जेल में रहा वर्तमान में जमानत पर है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एसआई हरीश प्रसाद, हे0का0 मतलूब खान एसओजी, हे0 का0 गणेश बिष्ट, हे0 का0 मनोज बैरी, हे0 का0 सुरजीत राणा, का0 नवल किशोर, उमेश राज, अशोक कुमार, महेश मेहता व विनोद जोशी शामिल रहे।