चम्पावत। उत्तराखंड में लंपी वायरस के प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे उनकी दुग्ध क्षमता में कमी आ रही है लेकिन इस लंपी वायरस के प्रकोप के बाद भी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड चंपावत ने प्रतिदिन 14000 लीटर का उपार्जन कर पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी द्वारा चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को प्रमाण पत्र देकर चंपावत के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी तथा अध्यक्ष पार्वती देवी के कार्यों की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना।
इस दौरान चंपावत उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के सभी सदस्यों मे है खुशी की लहर।