लोहाघाट। 20 सितंबर से 4 दिनी क्षेत्र का प्रसिद्ध झुमधुरी नंदाष्टमी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में महोत्सव के कार्यक्रमों को तय किया गया। 20 सितंबर को महिलाओं द्वारा आकर्षक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान खेलकूद एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 22 सितंबर की रात्रि को झूमाधुरी मंदिर में देवी जागरण होगा। इस दौरान यहां भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। 23 सितंबर को रायकोट महर एवं पाटन गांव से मां भगवती एवं मां महाकाली की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस वर्ष कार्यक्रम को और भव्य व रोचक बनाया जाएगा। महोत्सव के उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए 8 सितंबर को एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून भी जाएगा। इस वर्ष महोत्सव आयोजन समिति का विस्तार भी किया गया है। शशांक पांडे एवं मदन बोरा को सचिव, हरीश सिंह एवं अमन विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, कमल कुलेठा,प्रदीप कुंवर, रजत पांडे, पंकज बोहरा को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में प्रकाश बोहरा, गिरीश राम, सुभाष विश्वकर्मा, रमेश पाटनी , मनोज करायत, गिरीश महरा, खीम सिंह, गिरीश कुंवर, हरीश कुंवर आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे।
