चंपावत। सरस्वती शिशु मंदिर दुधपोखरा के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का सहारा बनने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जीवन कलखुड़िया सामने आए। उन्होंने आज यहां बच्चों को जूते एवं स्कूल की ड्रेस दी तथा निकट भविष्य में और सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक रमेश गिरी, अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने जीवन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से गरीब एवं मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।