चंपावत। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 36वीं बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार ने जिलाधिकारी नवनीत पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अजय गणपति से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच चंपावत जनपद की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कमांडेंट संजय कुमार ने अवगत कराया कि वर्तमान में देश की सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए नेपाल सीमा से सटे चंपावत जनपद में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क रखा गया है। आईटीबीपी के जवान अलर्ट मोड में लगातार गश्त, निगरानी और पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की समय पर पहचान कर कार्रवाई की जा सके।उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा की निगरानी का दायित्व निभा रही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जनपद चंपावत पुलिस के साथ आईटीबीपी का पूर्ण समन्वय स्थापित है। पुलिस विभाग तथा दोनो सुरक्षा बलों के आपसी तालमेल से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं।

वार्ता के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि एसएसबी द्वारा नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी नियमित गश्त कर रही है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में शांति व कानून व्यवस्था बनाई जा सके।जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य कर रही हैं। यह समन्वित प्रयास जनपद की सीमाओं को सुरक्षित रखने में प्रभावी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहेगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!