चंपावत! उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का क्रम लगातार जारी है हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद उत्तराखंड के अभिभावक, अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उन्हें अपने भविष्य का सहारा बनाना चाहते हैं समावेश कुछ परिवारों की स्थिति छोड़ दें तो अधिकांश लोग इस परिस्थिति से गुजरते आ रहे हैं। हर अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उन्हें सरकारी नौकरी मिलने की आस लगाए रहते हैं ।लेकिन उत्तराखंड में लगातार भर्तियों में हो रहे पेपर लीक मामले में रोशनी में लेकर आने के बाद उनके सपने चकनाचूर हो रहे हैं प्रांतीय लोक सेवा आयोग जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में यदि पेपर लीक होकर लोग मोटी रकम देकर परीक्षाएं उत्तीर्ण करेंगे तो इससे हमारा सरकारी सिस्टम कितना प्रभावित होगा इसको अनदेखा नहीं किया जा सकता। जिस अवस्था में बाड़ ही खेत खाने लग जाए तो इससे स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी सिस्टम पर लोग इतना भरोसा करेंगे।
युवा छात्र छात्राओं का कहना है कि सरकारी सिस्टम पर यकीन पूरी तरह समाप्त हो गया है पेपर लीक मामले की जितनी जाते हो रही है उसमें नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं इससे जाहिर है कि पेपर लीक करने वालों की जड़ें काफी गहरी हो चुकी है ऐसी स्थिति में निकट भविष्य में होने वाली परीक्षा कितने वितरण में होंगी? इसकी गारंटी कौन देगा?
साथ ही उनका कहना है कि हमारे माता-पिता ने जीवन में कठोर संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचाया है मेरे भी ऊंचे अरमान है, मैं भी अन्य की तरह अधिकारी बनना चाहते हैं। क्या इस प्रश्न को बेईमान व्यवस्था में मुझे स्थान मिल पाएगा? जिसके लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
युवाओं का कहना है कि भविष्य के सपने कपूर की तरह उड़ गए हैं हर मां बाप अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य देखना चाहते हैं लेकिन उत्तराखंड में हो रही सभी भर्ती परीक्षाओं में जिस प्रकार भ्रष्टाचार में ने डेरा डाल लिया है, ऐसी स्थिति में हम गरीबों के लिए क्या स्थान होगा?इसे तो भगवान ही जानते हैं युवाओं के भविष्य के साथ जो क्रूर उपास किया जा रहा है यह सब उत्तराखंड के राजनीतिक दलों के लोगों एवं स्वयं उत्तराखंड के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।
सरकार ऐसे माहौल में परीक्षाएं कराने के बजाय क्यों नहीं भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई जैसी विश्वसनीय एजेंसी से जांच करा कर इस बात की गारंटी क्यों नहीं देता कि भविष्य में जो भी भर्तियां होंगी उसमें मेहनतकश छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को चमकने का पूरा अवसर मिलेगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *