लोहाघाट। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत लोहाघाट क्षेत्र से 03 अभियुक्तों 
(i) राहुल कुमार आर्या पुत्र महेश चन्द्र आर्या, उम्र-26 वर्ष, निवासी कोलीढेक, थाना लोहाघाट के कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक ।

(ii) ललित पुनेठा पुत्र जगदीश पुनेठा, उम्र-24 वर्ष, निवासी फोर्थी, थाना लोहाघाट के कब्जे से 4.5 ग्राम स्मैक ।
(iii) मनोज सिंह फर्त्याल पुत्र नरेश सिंह फर्त्याल, निवासी डूंगरी फर्त्याल, थाना लोहाघाट के कब्जे से 3.3 ग्राम स्मैक, कुल 11.40 ग्राम अवैध स्मैक (हैरोइन) बरामद होने पर उक्त तीनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना लोहाघाट में मु0अ0सं0 39/2023 अंतर्गत धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में
01- उ0नि0 मनीष खत्री थानाध्यक्ष लोहाघाट
02- उ0नि0 हरीश प्रसाद
03- हे0कानि0 सुनील कुमार
04- हे0कानि0 ध्यान सिंह
05- कानि0 मदन नाथ
06- कानि0 अशोक वर्मा

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!