चम्पावत । ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत जनपद चम्पावत के थाना बनबसा व लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 04 अभियुक्तों के कब्जे से 14.20 ग्राम स्मैक व थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत पानीपत हरियाणा निवासी 02 चरस तस्करों के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, साथ ही स्मैक परिवहन करने में 01 स्कूटी सीज की गयी ।
जिसमें थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत बलाई के पास वाहन स्कूटी संख्या-UK03C3162 में 03 अभियुक्तो के कब्जे से 11.4 ग्राम स्मैक परिवहन करतेहुए गिरफ्तार किया गया।
(i) राहुल कुमार आर्या पुत्र महेश चन्द्र आर्या, उम्र-26 वर्ष, निवासी कोलीढेक, थाना लोहाघाट के कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक ।
(ii) ललित पुनेठा पुत्र जगदीश पुनेठा, उम्र-24 वर्ष, निवासी फोर्थी, थाना लोहाघाट के कब्जे से 4.5 ग्राम स्मैक ।
(iii) मनोज सिंह फर्त्याल पुत्र नरेश सिंह फर्त्याल, निवासी डूंगरी फर्त्याल, थाना लोहाघाट के कब्जे से 3.3 ग्राम स्मैक ।
वहीं थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत चुना भट्टा क्षेत्र से अभियुक्त मान सिंह खड़का पुत्र शेर सिंह खडका, उम्र-22 वर्ष, निवासी वार्ड न0-04, मीना बाजार, बनबसा के कब्जे से 2.80 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत ढोलीगांव तिराहा हल्द्वानी रोड से पानीपत हरियाणा निवासी 02 अभियुक्तों के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
(i) राजेश पुत्र राजाराम, उम्र-51 वर्ष, निवासी हनुमार कॉलोनी, पानीपत, वार्ड न0-7, थाना किला, जिला पानीपत, हरियाणा के कब्जे से 520 ग्राम चरस बरामद की गयी ।
(ii) महेन्द्र पुत्र कवर भान, निवासी हनुमान कॉलोनी, देशराज बस्ती, थाना किला, जिला पानीपत, हरियाणा के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद की गयी।