लोहाघाट। विगत 17 वर्षो से लागातार नौकरी एवं पेंशन सुविधा की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे एसएसबी के गुरिल्लों द्वारा
अल्मोड़ा में अपनी शक्ति का प्रर्दशन करने के बाद अब जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है, जो सभी जिलों में आभियान चलाकर आन्दोलन को नई धार देंगे। 27जून को गुरिल्लों का यह आंदोलन बागेश्वर, 28जून को द्वाराहाट,भिकियासैंण, 29जून को सल्ट -रानीखेत क्षेत्रों में जनजागरण करते हुए एक जुलाई को घोड़ाखाल श्री गोलज्यू मंदिर से नैनीताल जनपद में कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी उसी दिन भवाली तथा रामगढ़ विकास खंड के विभिन्न स्थानों पर जन संपर्क, सभाएं की जायेंगी,2जुलाई को धारी तथा औखलकांडा विकास खंड में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 3जुलाई को मां बाराही देवी में पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा चंपावत जनपद में खेतीखान, सहित विभिन्न कस्बों में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाएं करते हुए लोहाघाट पहुंचेगी, 4जुलाई को 10बजे लोहाघाट में सभा के बाद चंपावत चलथी में सभाएं आयोजित की जायेंगी 5जुलाई को टनकपुर तथा खटीमा में गुरिल्लों की सभा होगी उसके बाद रथ यात्रा का गढ़वाल मंडल में कार्यक्रम है। जिलाध्यक्ष बगौली ने चंपावद जनपद के सभी गुरिल्लों से अपील की है कि अब सभी गुरिल्ले आर पार की लड़ाई तैयार हो जाएं।