लोहाघाट। आदर्श थाना लोहाघाट की गौरा शक्ति स्क्वाड टीम द्वारा बालिका विद्यालयों के आसपास औचक निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय खुलने व विद्यालय बंद होने के समय छात्राओं से पूछताछ की गई तथा यह मालूमात करने का प्रयास किया गया कि विद्यालय आते जाते समय कहीं किसी असामाजिक वह शरारती तत्व द्वारा उन्हें परेशान तो नहीं किया जा रहा है। अभियान के क्रम में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी मौके पर ही दी गई और यातायात नियमों का पालन करने विद्यालय आते-जाते समय सड़क पर सुरक्षित चलने फुटपाथ का प्रयोग करने सड़क पर चलते समय अनावश्यक बातें ना करने और सड़क पार करते समय सावधानी बरतनी सड़क पर एक साथ समूह में ना चलने के संबंध में जागरूक कर यातायात नियमों का अनुपालन करने की हिदायत दी गई। छात्राओं को गौरा शक्ति एप के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में गौरा शक्ति एप को डाउनलोड करने तथा गौरा शक्ति एप का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया गौरा शक्ति स्क्वाड थाना लोहाघाट का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।