लोहाघाट/चंपावत। गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जिले क़े ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों महान नेताओं का भावपूर्ण स्मरण किया गया। ध्वजारोहण कर लोगों ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालय में डीएम नवनीत पांडे ने ध्वजारोहण कर बापू के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने एवं शास्त्री जी की भावनाओं के अनुरुप सशक्त एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण का संकल्प लिया। सभी स्थानों में बापूजी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए, जो पीर पराई जाने रे गाकर उनकी आत्मा को शान्ति पहुंचने की प्रार्थना की गई। लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने लोहाघाट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महिलाओं की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में कमांडेंट डीपीएस रावत के नेतृत्व में विगत एक पखवाड़े से चल रहे स्वच्छता ही सेवा है अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद कमानडेंट ने हिम वीरों को जीवन में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
जूनियर हाई स्कूल फोर्ती के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता ने ध्वजारोहण कर गांधी जी एवं शास्त्री जी को भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर यहां दिन भर बच्चों के कार्यक्रम हुए खेतीखान के इंदिरा पार्क में गांधी जी एवं शास्त्री जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया, जिसमें शिक्षाविद सी एल वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल मनराल,राजेश ओली आदि ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जीआईसी बापरू में संजीव कुमार पंत ने ध्वजारोहण कर आह्वाहन किया कि वह देश के नौनिहालों के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए अपने को पूरी तरह समर्पित करें। देवराज ओमरे,प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र गड़कोटी मनोहर लाल,प्रकाश चन्द्र जोशी ने कार्यक्रम में संचालन एवं सहयोग किया।