चंपावत। चंपावत जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री को घोषणा सिफ्टी वाटरफॉल के सौंदर्यीकरण एवं गूल निर्माण कार्य हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा 78.20लाख की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में रुपए 31.28 लाख की धनराशि को व्यय किए जाने हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था कुमाऊँ मंडल विकास निगम को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।