लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को महाविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने की इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की योजनाअों पर लोगों को जागरुक करना है। महाविद्यालय में एनएसएस की ईकाई कई तरह के काम करती है, जिसमें स्वच्छता प्रमुख होता है।सर्वप्रथम छात्र-छात्रों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य गीत व स्वागत गीत से प्रारम्भ किया और सभी अथितियों का स्वागत किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवम प्रांगण सौंदर्य के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट एवं डॉ. सुनील कुमार द्वारा बताया गया की एनएसएस इकाइयां उस गतिविधि का आयोजन कर सकती है जो समुदाय के लिए प्रासंगिक है। समुदाय की जरूरतों के अनुसार गतिविधियां जारी हैं। मुख्य गतिविधियों वाले क्षेत्रों में शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि शामिल है। की रूप रेखा रखी कार्यक्रम का संचालन प्रियंका एवम् मुकेश कुमार द्वारा किया गया l