चम्पवात। जिले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए आयुष्मान भव:अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य मेले आयोजित हो रहे हैं जो 2 अक्टूबर तक पूरे जनपद में चलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सीएचओ, एएनएम, आशा दीदी घर-घर जाकर छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, रक्तदान शिविर और भविष्य में रक्तदान किये जाने हेतु ई-रक्तकोष पोर्टल पर लोगों का पंजीकरण करवाया जा रहा है। जनपद में अबतक 1503 घरों में जाकर 576 आभा आईडी, 1146 रक्तदान किये जाने हेतु ई-रक्तकोष पोर्टल पर लोगों का पंजीकरण किया गया। 1936 लोगों की स्वास्य्द की जांच की गई। 992 लोगों को ढूंढा गया जो आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं और उनके कार्ड बनवाए जा रहे हैं।

मेलों में संचारी रोग, टीबी आदि रोगों के बारे में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधित जांच कर दवाईयां दे रहे हैं। प्रथम सप्ताह में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लोगों को संचारी रोगों(मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा, डेंगू और डायरिया) के बारे में जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए गांव, वार्ड में दो अक्तूबर को आयुष्मान सभा आयोजित होगी। इसके अलावा टीबी रोगियों की गांवों में ही जांच की जा रही है साथ ही मरीजों को उपचार के बारे में बताया जा रहा है।

दुरस्थ गांव के लोगों में दिख रही खुशी

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जा कर स्वास्थ्य जांच करने पर दुरस्थ गांव के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है। गांव के लोगों का कहना है कि लोगों को बुखार, खांशी, जुखाम और टीबी की जांच, शुगर, बीपी की जांच के लिए 10 किलोमीटर पैदल जाकर अस्पताल जाना पड़ता है जिसमें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर में आकर जांच कर दवाईयां दे रहे हैं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *