चंपावत। रानीखेत महाविद्यालय सम्पन्न हुई अन्तरमहाविद्यालय क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता में एसएस जीना परिषर चंपावत के छात्र सागर धोनी, पंकज बोरा एवं महिला वर्ग में उषा थ्वाल ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अब तीनों प्रतियोगी अखिल भारतीय अन्तरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चंपावत में एसएस जीना परिषर स्थापित होने के बाद पहली बार यहां के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है । परिषर के निदेशक डॉ नवीन चंद्र भट्ट ने उक्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए क्रीड़ा प्रभारी हनुमंत ओली, टीम मैनेजर डॉ गजदीप कुमार के प्रयासों के लिए उनकी पीठ थपथपाई।