चंपावत। चंपावत जिले की 25 वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इस परिकल्पना के अनुरूप मॉडल जिले के निर्माण के लिए विशेषज्ञों एवं जानकारों के बीच आपसी संवाद व अनुभव साझा कर जिले को पर्यटन, धार्मिक पर्यटन,साहसिक पर्यटन, बागवानी, मौन पालन, सब्जी व मत्स्य उत्पादन के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे आधारभूत कार्यों की जानकारियां साझा की गई।
डीएम नवनीत पाण्डे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों के अलावा यू-कास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत समेत अन्य वैज्ञानिकों द्वारा मॉडल जिले की बुनियाद रखने में अपना उल्लेखनीय सहयोग देने के लिए जहां आभार व्यक्त किया वहीं वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों की टीम वर्चुअली उपस्थिति लोगों से रूबरू हुई।
प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि चंपावत को मॉडल जिला बनाए जाने हेतु यूकास्ट के माध्यम से तेजी से कार्य किया जा रहा है। चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाए जाने हेतु विभिन्न रेखीय विभाग, अलग-अलग संस्थानों से संबंधित संपूर्ण जिले की जानकारी आदि से संबंधित डाटाबेस एकत्रित कर डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। विभिन्न संस्थानों जिसमें भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के माध्यम से अग्नि संस्था की टीम द्वारा टेक्नोलॉजी के माध्यम से अनेक कार्य किए जाने हेतु तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चंपावत जिला मुख्यालय में साइंस सेंटर बनाया जा रहा है, जिसकी गतिविधियां संपूर्ण देश एवं विश्व देखेगा। यहां के विद्यालयों में साइंस, इंजीनियरिंग एवं गणित की किटे बच्चों को शीघ्र ही वितरित की जाएगी। इसरो, आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग) के द्वारा जीआईएस बेस डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया की आईसर्क के तर्ज पर एक संस्थान जिले में खोले जाने के साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी संस्थान खोले जाने के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। चंपावत को मॉडल जिला बनाने हेतु राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संस्थान कार्य कर रहे हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व डिजिटल टेक्नोलॉजी की सहायता ली जा रही है। सी मैप के साथ एरोमा प्रोजेक्ट पर पूर्णागिरि क्षेत्र में कार्य किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिले में 10 टेक्नोलॉजी रिसोर्स सेंटर भी दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु तेजी से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि सभी के सहयोग से ही हम जिले को आदर्श जिला बना सकते हैं, जिसमें जन सहभागिता आवश्यक है और सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वरोजगार की गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु, आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बढ़ाये जाने के साथ ही कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन, पर्यटन, मत्स्य पालन, व आजीविका के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधा पर विशेष फोकस किए जाने, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी ने बंजर भूमि का सदुपयोग किये जाने, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा द्वारा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी द्वारा सभी के सहयोग से जिले को मॉडल जिला बनाए जाने, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में विशेष जोर दिए जाने, श्याम नारायण पांडे द्वारा दुग्ध, औद्योनिकी, पुष्प पालन, बीज उत्पादन को जिले में कलस्टर बेस पर बढ़ाए जाने, प्रगतिशील किसान ललित रावत द्वारा किसानों के उत्पादों को सीधे ग्राहक तक पहुंचाने हेतु सुविधा मुहैया कराए जाने, रघुवर दत्त मुरारी द्वारा कृषि उत्पादन को बढ़ाए जाने व इंटीग्रेटेड मॉडल को अपनाये जाने, पत्रकार गणेश पांडे द्वारा मौन पालन व वर्टिकल फार्मिंग को बढ़ाए जाने, राकेश उपाध्याय द्वारा होमस्टे को बढ़ाए जाने, हेमा उपाध्याय द्वारा पानी की समस्या दूर किए जाने एवं किसानों को समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण दिलाए जाने, हरीश जोशी द्वारा मौन पालन व औषधि फल पौधों के उत्पादन को बढ़ाए जाने, खिलानंद जोशी द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ाए जाने, डेसमंड द्वारा जिले में बंजर भूमि में चाय बागान बनाए जाने, टी टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने और होमस्टे बनाए जाने, नीरज जोशी द्वारा होमस्टे एवं सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं दिए जाने एवं कच्ची सड़कों की भी गूगल मैपिंग कराए जाने, भैरव राय द्वारा जिले की ब्रांडिंग किए जाने, सुभाष जोशी द्वारा क्लस्टर बेसिस पर फार्मिंग किए जाने, मदन महर द्वारा मिस्ट्री/हेरीटेज टूरिज्म को बढ़ाए जाने, गौरव पांडेय द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाए जाने, राजेंद्र गहतोड़ी द्वारा विभिन्न आवश्यक सुविधाओं मुहैया कराए जाने, मुकेश कलखुडिया द्वारा स्वेच्छिक चकबंदी को बढ़ाए जाने के साथ ही अन्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए जिले को मॉडल जिला बनाए जाने हेतु विभिन्न सुझाव दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, वर्चुवल माध्यम से यूकॉस्ट के डा० प्रह्लाद अधिकारी, डा. पीयूष जोशी, अग्नि टीम के सानित पाटिल, शुभम तोमर, गरिमा, आईआईआरएस से अभिनव सिंह, इसरो से डॉ हरीश कर्नाटक सहित जिले के विभिन्न गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, सामाजिक कार्यकर्ता, विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत द्वारा किया गया।