लोहाघाट। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरो द्वारा आदि कैलाश की यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों का जिस आत्मीयता के साथ स्वागत और सम्मान किया जाता है, उससे तीर्थ यात्री अपनी कष्ट भरी यात्रा की की थकान ही भूल जाते हैं। इस दुर्गम स्थान में रहते सीमाओं की रक्षा करने में रात दिन जुटे रहने वाले हिमवीरो के चेहरों में विश्वास भरी मुस्कान देखकर स्वयं तीर्थ यात्री आश्चर्यचकित रह जाते हैं। आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के हिमवीरो को कुटी, ज्योंलिंगकांग, दावे,धाकर, वेदांग आदि दुर्गम पोस्टों में भी तैनात किया गया है। आइटीबीपी के कमांडेंट संजय कुमार के दिशा निर्देशन में हिमवीर सीमावर्ती क्षेत्रों में न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं बल्कि वे पर्यावरण की भी रक्षा कर यहां से पलायन कर चुके लोगों को अपनी माटी से जोड़ने के लिए उन्हें सभी प्रकार का सहयोग भी प्रदान कर रहे है। सहायक सेनानी मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हिमवीरो द्वारा पार्वती कुंड आदि क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य के साथ पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश दिया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीणों की भी भागीदारी हो रही है। उनके द्वारा किसी भी रूप में पॉलीथिन का प्रयोग न करने की तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है ।
