लोहाघाट । सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद घर पहुंचाने के लिए खुशियों की सवारी वाहनो का संचालन किया जा रहा है ताकि जच्चा व बच्चा तथा परिजन खुशी-खुशी अपने घर पहुंच सके लेकिन पिछले तीन महीनो से खुशियों की सवारी के संचालकों के द्वारा वाहन स्वामियों को धनराशि न दिए जाने से वाहन स्वामियों ने खुशियों की सवारी का संचालन बंद कर दिया है जिस कारण लोहाघाट व पाटी चिकित्सालय में जच्चा व बच्चा को घर जाने के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है तथा प्राइवेट वाहनों की बुकिंग कर उन्हें अपने घर जाना पड़ रहा है जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है वही शनिवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के खुशियों की सवारी के वाहन स्वामी पवन करायत व नवीन ने बताया पिछले तीन महीनो से संचालकों के द्वारा उनकी पेमेंट नहीं की गई है जिस कारण अब उन लोगों को वाहन में तेल डालने तथा अपनी आजीविका चलाने में भी काफी कठिनाई हो रही है वह लोग वाहन चलाने में असमर्थ हैं उन्होंने शासन प्रशासन से उनकी पेमेंट दिलाने की मांग की है वहीं लोगों के द्वारा खुशियों की सवारी का संचालन बंद होने पर नाराजगी जताई है लोगों ने जल्द से जल्द खुशियों की सवारी की पेमेंट दिलाने तथा सेवा को शुरू करने की मांग की है वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लिया है उन्होंने कहा वह मामले की जांच कर कर जल्द पेमेंट करवाएंगे और जल्द सेवा शुरू कर दी जाएगी।