लोहाघाट। प्रमुख समाजसेविका स्वागतम इजा समिति की अध्यक्ष रीता गहतोड़ी जिन्होंने लोहावती नदी को साफ सुथरा रखने का बीड़ा उठाया है, आए दिनों लोगों द्वारा नदी में कूड़ा डालने से वह बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि इस स्थान मै लगा सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण लोग अपने घरों से कूड़ा लाकर नदी में फेक रहे है। ऐसे लोग चिन्हित न होने के कारण नदी को लगातार प्रदूषित कर हमारे प्रयासों मै पानी फेर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन देकर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे ठीक करने की मांग की। एसडीएम ने राता की मांग को जायज बताते हुए शीघ्र ही नगर पालिका एवं पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।