देवीधुरा।राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में दिनांक 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के अभ्यास एवं गायन से हुआ। उसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर के बौद्धिक सत्र में समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सचेंद्र कुमार सिंह द्वारा “वर्तमान भारतीय समाज में उभरती नशे की समस्या एवं निदान” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया तथा स्वयंसेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गीता श्रीवास्तव के द्वारा की गई। महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेम चन्द्र द्वारा सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
