लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज की भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी डा. सुमन पांडे को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए रोहतक हरियाणा के गुरु फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। फाउंडेशन द्वारा देश भर के 44 शिक्षकों का चयन किया गया था, जिसमें डा. पाण्डेय उत्तराखंड की एकमात्र महिला प्रोफेसर हैं । इससे पूर्व डा. पाण्डेय को अनेकों संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा भी शिक्षा एवं अन्यान्य सामाजिक कार्यों के लिए इन्हें कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। डा. पाण्डेय को मिले इस सम्मान को महाविद्यालय का सम्मान बताते हुए प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता ने कहा कि डा. पांडे के कारण महाविद्यालय को इस प्रकार के सम्मान से बार बार सम्मानित होने के अवसर मिलते रहे हैं। डा. पाण्डे इन सम्मानों के लिए सर्वथा योग्य शिक्षिका हैं। महाविद्यालय परिवार द्वारा डा. पाण्डे को इस सम्मान के लिए बधाइयां दी जा रही हैं। महाविद्यालय में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित समारोह में विभाग प्रभारी डा. लता कैड़ा, शोधार्थी सुनील कुमार मनु, आस्था चंद, नवीन राय, सचिन पाण्डेय ने डा. पाण्डेय को मिले सम्मान को अपना सम्मान बताते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।