लोहाघाट। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध रिखेश्वर महादेव मंदिर में चल रही पुराण कथा में भारी भीड़ उमड़ रही है। विभिन्न स्थानों से विशेष कर महिलाएं कथा सुनने के लिए आ रही हैं। कथा का बुधवार को विशाल भंडारे के साथ पारायण किया जाएगा। सुबह हवन यज्ञ होगा। भंडारे के लिए आज से ही तैयारी शुरू हो गई है, इसके लिए स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार भंडारे के लिए आटा, सब्जी, तेल, दूध, दही आदि सभी खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं। नगर में बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी। नगर के एकता चौक में आज रात भर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ भजन कीर्तन किया जाएगा। एकता चौक में कई वर्षों से यहां के युवा व्यापारी यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। मंदिर के बाबा मोहनानंद के अनुसार कल जन्माष्टमी का मेला भी होने के कारण भंडारे में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।