लोहाघाट। कोई ढाई लाख लोगों के दिलों की धड़कन थामे हृदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन डॉ केके पुनेठा ऐसे चिकित्सक हैं जिन्हें धन से नहीं जन सेवा करने में ही आनंद की अनुभूति होती है। इनके ताऊ हरिकृष्ण पुनेठा उस दौर के ऐसे सरकारी अस्पताल के कंपाउंडर हुआ करते थे, जिनके पास भले ही मेडिकल की डिग्रियां नहीं थी लेकिन काम करते उन्हें इतना अनुभव हो गया था कि स्वयं डॉक्टरों की पत्नियां तक उनसे अपने बच्चों का उपचार करने के लिए आया करती थी। बच्चों के उपचार की उन्हें महारथ हासिल थी। अपने पैशे की सेवा को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने मेधावी भतीजे जिसे वह अपना ही बेटा मानते थे, उसे चिकित्सा पैशे से जोड़ कर उन्हें हृदय रोगों विषेशज्ञ बना दिया। डॉ पुनेठा को हृदय संबंधी रोगों का इतना ज्ञान है कि रोगी को यह जो दवा लिखते हैं उसी दवा को दिल्ली का हार्ट स्पेशलिस्ट काफ़ी जांच एवं हजारों रुपए लेकर लिखते है। इनकी प्रतिभा को देखते हुए इन्हें कई दफा दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों से हार्ट क्लिनिकों द्वारा उनके यहां सेवा करने के लिए बड़े-बड़े लुवाभने ऑफर आते रहे हैं। किंतु उन्होंने अपनों के बीच रहते हुए पहाड़ की सेवा करने को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। इन्हीं के कारण लोहाघाट की विशेष पहचान बनी हुई है। पिथौरागढ़,अल्मोड़ा एवं चंपावत जिलों के हृदय रोगी पहले डॉ पुनेठा से परामर्श व उपचार करने आते हैं। इनकी बदौलत प्रतिवर्ष हार्ट रोगियों को नया जीवन मिलता रहा है। जाड़ों में हार्ट अटैक की अधिकता होती है, डॉक्टर पुनेठा ऐसे रोगियों को पहले ही सचेत कर उन्हें मौत के मुंह में जाने से बचाते आ रहें हैं। वास्तव में डॉ पुनेठा ने चिकित्सा पैशे की गरिमा को बनाया हुआ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *