लोहाघाट। जीजीआईसी में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरु हो गई हैं, जिसमें प्रथम दिवस कनिष्ठ वर्ग में 26 विद्यालयों के लगभग 225 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी रही है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा इस भाषा के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयास इस मंच में स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डे, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सुधा खर्कवाल ने शिक्षा के साथ संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि संस्कृत ऐसी भाषा है, जिसमें सम्मान, संस्कार एवं रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का आगाज किया। मेजबान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक हरीश चंद्र कलौनी के संचालन में हुए समारोह में आयोजन समिति की ओर से सतीश चन्द्र जोशी, भगवान जोशी, वेद प्रकाश पंत, डा.हरिशंकर गहतोड़ी, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश पुनेठा ने सभी प्रतियोगियों, मार्गदर्शक शिक्षकों व अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया।
प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, आशु भाषण, श्लोकोच्चारण,वाद विवाद आदि प्रतियोगिताएं हो रही हैं। स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता में कार्यक्रमों का इतना भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है कि निर्णायकों को भी निर्णय देने में पसीने छूट रहे हैं। निर्णायक के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.भूप सिंह धामी, संस्कृत देवीधुरा डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हेम चन्द्र तिवारी, कैलाश जोशी, कु.कंचन अवस्थी,ईश्वरी दत्त पंत, नरेश चन्द्र गहतोड़ी, ओम प्रकाश जोशी,वासुदेव पाण्डे,प्रकाश चन्द्र जोशी, शामश्रवा आर्य,नमिता मुरारी,बृजेश गहतोड़ी द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अभिलेखीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं में देवराज ओमरे,बृजेश गहतोड़ी,नीता लोहनी,रेबाधर बिनवाल, ईश्वरी दत्त पंत, दीपा पाण्डे,बीना जोशी, विद्यासागर लोहनी,नमिता पंत ने सहयोग किया।

समूह नृत्य प्रतियोगिता में अ.उ.रा.ई.का.पुलहिंडोला, योगेश जोशी मेमोरियल देवीधुरा,राईका मऊ, समूह गान में विजन विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर, रा ई का पाटी, राईका चंपावत,नाटक प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, राईका पाटी, राईका बापरू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिताओं के तहत आशुभाषण में प्रियांशी पडियार, नवल भंडारी, लक्ष्मी सामंत, श्लोकोच्चारण में पंकज जोशी,लघिमा पांडेय,ललित मोहन जोशी,वाद-विवाद में
कोमल गहतोड़ी एवं प्रिया, ऊषा माहरा एवं साक्षी
मोहित एवं पंकज जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!