लोहाघाट।खरहीं गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला समारोह में लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। तीसरे दिन की लीला में देवकी को पहले पुत्र की प्राप्ति होने पर वसुदेव अपने वचन के अनुसार नवजात शिशु कंस के पास ले गए।कंस ने उस नवजात का बध इसलिए नहीं किया कि आकाशवाणी में तो आठवें पुत्र के काल के रूप में आने की बात कही गई थी। इस नजारे को नारद जी देख रहे थे। उन्होंने कंस के पास जाकर कहा कि तुम्हारा काल कोई भी आठवां पुत्र बनकर आ सकता है।इसलिए इस शिशु का वध कर दिया जाना चाहिए। इस प्रकार कंस देवकी के लगातार छह पुत्रों का बध करता गया। कंस ने महाराजा उग्रसेन को गद्दी से उतार कर प्रजा पर दिनो दिन अत्याचार करने लगा। देवकी वसुदेव व उग्रसेन को कारागार में डाल दिया गया।अब कंस देवकी के आठवें पुत्र की प्रतीक्षा करने लगा तथा उसकी चिंताएं भी बढ़ने लगे।
देवकी का अंकित कोटिया, कंस का नवीन कोटिया, वसुदेव का देवकीनंदन शर्मा, नारद का नवीन बोहरा,मंत्री का चंद्रशेखर जोशी, जल्लाद का चंदन सिंह एवं रघुवर सिंह,उग्रसेन का कृष्णान्द जोशी ने शानदार अदाकारी के साथ अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी लीला के दौरान स्थानीय कलाकार टीटू एवं मोहन जोशी ने मंच में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही हास्य कलाकार कृष्णानंद जोशी ने अपने हास्य प्रहशनों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वयोवृद्ध समाजसेवी टीकाराम शर्मा,चूड़ामणि, अशोक भट्ट, उमापति, पीवी जोशी, राजेंद्र सिंह, हयात सिंह, केशव दत्त गहतोड़ी,मोहन जोशी, दिनेश जोशी आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।