लोहाघाट (चंपावत)। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता ने कहा कि सरकार ने गुमदेश को तहसील का दर्जा तो दे दिया है लेकिन क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के अभाव में कई छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गुमदेश में डिग्री कॉलेज न होने के कारण यहां के बच्चे लोहाघाट और चंपावत पढ़ाई करने आते हैं। इससे क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डिग्री कॉलेज के साथ ही जीआईसी किमतोली में कॉमर्स विषय खोलने की मांग भी उठाई है।
जिले के गुमदेश क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में पूर्व में जहां शिक्षाविदों और जनप्रतिनिधियों की ओर से मांग उठाई जा चुकी है। वहीं अब ग्राम संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।