सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के विकास के लिए कुल 87.28 करोड़ रुपए की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया कहा कि जिले के विकास के लिए बजट को आड़े नहीं आने देंगे।
सीएम ने रविवार को 44.69 लाख की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 25.8 लाख की एक योजना का लोकार्पण किया साथ ही लोहाघाट के लिए 77.9 लाख की 4 योजनाओं का शिलान्यास और 33 लाख की 3 योजनाओं लोकार्पण किया! जिसमें एसडीएम मोटर मार्ग के डामरीकरण टनकपुर में राफ्टिंग के के लिए टिकट काउंटर शौचालय अप्रोच पाथ का निर्माण टीजे रोड में महाकाली नदी तक एप्रोच का निर्माण किया।
चंपावत मैं सुलभ इंटरनेशनल की और से संचालित 5 शौचालय का निर्माण बस स्टेशन चंपावत टनकपुर व टैक्सी स्टैंड की मरम्मत एवं उच्चीकरण इसी के पश्चात चंपावत के पर्यटन विभाग के स्टाफ काउंटर का निर्माण मार्केट एवं कम्युनिटी सेंटर का निर्माण मल्टी लेवल पार्किंग टनकपुर में पार्किंग का निर्माण की योजनाएं रखी और तामली के प्रशासनिक भवन के निर्माण का लोकार्पण किया वही लोहाघाट की विभिन्न योजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया।