लोहाघाट। डॉ लीलाधर भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर कर्णकरायत में संकुल स्तर की बौद्धिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा चम्पावत ज्योति राय जी रहीं। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों से लगभग 175 भैया बहिनों ने बौद्धिक की 10 प्रतियोगिता एवं खेलकूद के 9 इवंटो में प्रतिभाग किया। सभी विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यों एवं टीम प्रभारियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया। प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक नरेश करायत, अध्यक्ष बिशन दत्त मुरारी, सदस्य शेखर चंद्र मुरारी,सीमा फर्त्याल, ग्राम प्रधान राजेंद्र , हरीश मुरारी,कैलाश फर्त्याल, सतीश महरा, हरीश पंत, प्रकाश मुरारी, संकुल प्रमुख तुलसी जी ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन स0 शि0 वि0 म0 पुलहिंडोला के प्रधानाचार्य सुरेश सोराड़ी ने किया। व्यवस्था में विद्यालय के आचार्य कैलाश, गुणानंद पाण्डेय, नवीन जोशी, सौरभ प्रकाश जी, ममता, रश्मि, मनीषा, भावना एवं ममता धौनी आदि थे। जी अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन गहतोड़ी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।