चंपावत। लधिया घाटी के सुदूर राजकीय इंटर कॉलेज बिनवालगांव की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला तथा उन्हें ज्ञापन दिया। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रधान खीमानंद बिनवाल के नेतृत्व में 80 किमी लंबा सफर तय कर आए लोगों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के कारण यहां के बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के मध्य में स्थित इस विद्यालय में प्रवक्ताओं के 9 पदों में से मात्र एक तथा हाईस्कूल स्टार में 7 पदों में से केवल तीन पर शिक्षक कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी थी कि यहां से शिक्षकों के स्थानांतरण तो किए गए लेकिन उनके प्रतिस्थानी की नियुक्ति नहीं की गई। जिसके कारण इस क्षेत्र से लोग पलायन करने का मूड बनाते जा रहे हैं। बिनवाल ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की शीघ्र नियुक्तियां नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों को आंदोलन करने से नहीं रोका जा सकता, हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पखवाड़े के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया है। बिनवाल के साथ पीटीए अध्यक्ष नारायण नाथ, एसएमसी अध्यक्ष मोहन नाथ, चंदन बिष्ट,तारा दत्त नौटियाल, भवानी दत्त,केसर सिंह एवं माधवानंद आदि लोग शामिल थे।