लोहाघाट। राजकीय हाईस्कूल कालाकोट के बच्चों द्वारा शैक्षिक भ्रमण के दौरान आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी परिसर का भ्रमण कराया गया। कमांडेंट डीपीएस रावत ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें जीवन में ऊंची उड़ान भरने के टिप्स देते हुए आईटीबीपी के कार्यों व ड्यूटी संबंधी ऐसी मूवी दिखाई गई किस प्रकार हिमवीर हंसते हुए जोखिम भरे कार्यों एवं दुर्गम सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे समय का मूल्य समझते हुए अपने जीवन का ऊंचा लक्ष्य हासिल करें। जीवन में अनुशासन की डोर में बंधते हुए किसी भी हालत में आज का कार्य कल के लिए न छोड़ें। उन्होंने हिमवीर बनने के लिए अभी से निर्धारित मापदंडों को पूरा करने पर जोर दिया। सहायक सेनानी विक्रम स्योकंद व अन्य हिमवीरों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।