चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत गोरलचौड मोटर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु 103.46 लाख की लागत से 400 मीटर खुली नाली को बन्द ह्यूम पाइप से प्रतिस्थापित करने का कार्य दिनांक 04 अगस्त 2024 को प्रातः 09 बजे विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी द्वारा शुभारंभ किया गया।
तो वही नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श चंपावत हेतु जो भी घोषणाएं की गई हैं उन पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष भाजपा चंपावत सुनील पुनेठा, शंकर पांडे, गोविंद सामंत, मुकेश महाराना, हेमंत जोशी, कपिल खर्कवाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।