एंजिल्स अकेडमी गोरल चौड़ रोड, चम्पावत में अध्ययनरत सार्थक पंगरिया एवं प्रान्जल चन्द्रा ने जवाहर नवोदय चम्पावत हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। बच्चों की सफलता पर उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रबन्धन के साथ खुशी व्यक्त की। विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष खीमा थ्वाल, प्रबन्धक, देवेश थ्वाल, व प्रधानाध्यापक ललित जोशी, श्याम गिरी, बबीता पंत,, रेखा पालीवाल व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सार्थक पंगरिया