चंपावत ।चंपावत पुलिस ने एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर साइबर ठगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए जिले के 3 लोगों के खाते में 1.6 लाख रुपए की धनराशि वापस करवा दी गई हैं इसके अलावा पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के साथ-साथ दो मोबाइल फोन जब्त किए है।

विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठगो द्वारा 03 व्यक्तियों से ड्रीम 11में लाटरी लगाने व फेसबुक के माध्यम बिग बाजार से ऑनलाईन शॉपिग करने के नाम पर 1,61000/रू0 की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं026/2023 अन्तर्गत धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अन्य 02 मामलों में साईबर सैल व चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 1,61000/- रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खाते में वापस करा दी गयी है।

वही रकम वापस मिलने से साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों ने चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया है पुलिस टीम में एसआई मीनाक्षी नौटियाल ,एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ,एसआई सुरेंद्र सिंह ,कांस्टेबल बिहारीलाल, सद्दाम हुसैन ,महिला कांस्टेबल आशा गोस्वामी, कांस्टेबल विनोद, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *